माँ यमुना के तटों पर चला स्वच्छता अभियान, नारायणपुरी, जानकीचट्टी के नव युवक मंगल दल, ग्रामीणों ने किया प्रतिभाग।
रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल
जानकीचट्टी : माँ यमुना की स्वच्छता को लेकर नारायणपुरी जानकीचट्टी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान नवयुवक मंगलदल नारायणपुरी (बीफ) के युवाओं, मातृशक्ति और ग्रामीणों के द्वारा चलाया। और माँ यमुना को स्वच्छ बनाने की सभी ने प्रतिज्ञा ली। साथ ही देश-विदेश से यमुनोत्री आने वाले तीर्थ यात्रियों से सोशलमीडिया के माध्यम से माँ यमुना की स्वच्छता को बनाने रखने का आग्रह किया। ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत उत्तरकाशी से भी माँ यमुना को स्वच्छ बनाने हेतु पूर्ण रूप से सहयोग की मांग की गई। समाज सेवी महावीर पंवार ने इस प्रकार के स्वच्छता अभियानों मे सभी वर्गो से बढ़ चढ़कर आगे आने की अपील की है।
इस अवसर पर नवयुवक मंगल दल सदस्य, नितिन रावत( ग्राम प्रधान), प्रह्लाद रावत, रणवीर सिंह राणा, जशपाल जोगटा,
प्रधुमन रावत, धीरज जोगटा, खुसपाल जोगटा, अजीत कुमार, सूरज रावत, अनमोल जोगटा, राहुल जोगटा, अनमोल रावत, आयुष रावत शुभम और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।