बूढाकेदार-पिंस्वाड मार्ग को भारी बारिश के बाद पहुंची क्षति।
टिहरी : झाला नाला के ऊपर लगभग 100-150 मीटर ऊपर बादल फटा है। बूढाकेदार-पिंस्वाड मार्ग को क्षति हुई है।
बुढ़केदार क्षेत्र में 26.09.2024 की रात्रि को हुई वर्षा से पीएमजीएसई की पुनर्निर्माण रोड को क्षति पहुंची है। एक पोक्लेन मशीन को नुक़सान हुआ है। बुढ़केदार से झाला तक रोड क्षतिग्रस्त हुई है। जन हानि , पशु हानि नहीं हुई है।

ph1wf7
oigps5
dp0w4i