ग्रामीणों के लिए सुभारती अस्पताल का बड़ा कदम: नि:शुल्क शिविर में भारी सहभागिता

 झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय से सम्बद्ध डॉ. के.के.बी.एम. सुभारती अस्पताल तथा उत्तराखण्ड शासन के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चकराता में एक मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का नेतृत्व सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल शुक्ला एवं प्रमुख (प्रचार-प्रसार) डॉ. प्रशांत कुमार भटनागर ने किया। लगभग 400 ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ उठाया। अस्पताल की ओर से निःशुल्क शुगर जांच, नेत्र परीक्षण तथा ईएनटी सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं।

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों की जांच की। डॉ. ऋतुराज सिंह (मेडिसिन) एवं डॉ. प्रियासी सिंह (प्रसूति एवं स्त्री रोग) ने मरीजों की जांच कर ग्रामीणों को वायरल बुखार से बचाव के उपाय बताए। डॉ. साहिल ने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पर मार्गदर्शन दिया।

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता पारिख, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. रेमिता, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अम्बर, आर्थोपेडिक्स विशेषज्ञ डॉ. ऐलन व डॉ. शिवराज ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया।

शिविर की सफलता में श्री पंकज (नेत्र तकनीशियन), श्री सनी धीमान (अस्पताल कार्यकारी) एवं श्री गणेश डोभाल (अस्पताल कार्यकारी) सहित अन्य सहयोगियों की अहम भूमिका रही।

चिकित्सकों ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर न केवल बीमारियों की रोकथाम में सहायक होते हैं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता का भी संदेश देते हैं। ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से शिविर को विशेष सफलता मिली।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल