एलटी, प्रवक्ता भर्ती में पद वृद्धि की बजाय नई भर्ती निकाले सरकार।

जितेन्द्र गौड़
देहरादून : बेरोजगार संगठन के कुछ युवाओं ने सरकार से नई भर्ती के लिए उठाए सवाल, वर्तमान एलटी भर्ती में 25% और प्रवक्ता भर्ती में 50 प्रतिशत पद वृद्धि का बेरोजगारों ने विरोध किया है। बीएड बेरोजगारों का कहना है कि सरकार गतिमान भर्ती में पद बढाने की बजाए नई भर्ती निकाले जिससे सभी बीएड बेरोजगार युवाओं को मौका मिल सकेगा। वर्तमान एलटी और प्रवक्ता भर्ती में पद बढाने से केवल कुछ ही युवाओं को रोजगार मिल पायेगा। ऐसे में सरकार को हजारों युवाओं के बारे में सोचना चाहिए।
बेरोजगारों युवाओं ने यह भी कहा पिछली भर्ती में टीईटी नही होने की बजह से कई युवा एलटी, प्रवक्ता की भर्ती में शामिल नही हो पाए, किन्तु नई भर्ती का विज्ञापन निकालने से हजारों युवाओं को मौका मिलेगा। यदि सरकार ने नई भर्ती करने की बजाय एलटी और प्रवक्ता की गतिमान भर्ती में पद बढ़ोतरी की तो इसके खिलाफ आंदोलन भी किया जाएगा, जिसमें धीरज उनियाल, पंकज नौटियाल, संजय नौटियाल, रमेश रमोला, अंकित रावत, प्रदीप असवाल, नीरज कुकरेती, मनमोहन नौटियाल, मनमोहन थपलियाल, राकेश जोशी, आयुष अग्रवाल आदि।