मसूरी – प्री सुब्रतो कप 2022 में सेंट जॉर्ज ने दिखाया दम।

मसूरी : सेंट जॉर्ज कॉलेज में प्री सुब्रतो कप 2022 फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसका उदघाटन सचिव एसोसिएशन ऑफ स्कूल स्पोर्टस आईसीएसई सुधीर जोशी ने किया।


सेंट जॉर्ज कॉलेज के मैदान में आयोजित प्री सुब्रतो कप 2022 फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की पांच टीमे प्रतिभाग कर रही हैं। मैदान में खिलाडियों ने जमकर अपना दम खम दिखाया। प्रतियोगिता में पहला मैच सेंट जॉर्ज कॉलेज व सेंट पीटर्स कालेज आगरा के बीच खेला गया जिसमें सेंट जार्ज कालेज ने 6-1 से मैच जीता, दूसरा मैच मार्टिनियर कॉलेज लखनउ व ब्वाइज हाई स्कूल इलाहाबाद के बीच खेला गया जिसमें मार्टिनियर कॉलेज लखनउ ने 1-0 से मैच जीता, तीसरा मैच सेंट जॉर्ज कॉलेज व ब्वाइज हाई स्कूल इलाहाबाद के बीच खेला गया जिसमें सेंट जॉर्ज कॉलेज 3-1 से जीता। चौथा मैचमार्टिनियर कॉलेज लखनउ व सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा के बीच खेला गया जिसमें सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा ने 5-2 से मैच जीता, मौके पर मुख्य अतिथि सचिव एसोसिएशन ऑफ स्कूल स्पोर्टस आईसीएसई सुधीर जोशी ने बताया कि यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के स्कूलों के बीच खेली जा रही है जिसमें विजयी टीम उत्तर प्रदेश उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व विभिन्न राज्यों से जीत कर आने वाली स्कूलों की टीमों से खेलेगी व उसके बाद उनका चयन नेशनल सुब्रतो कप में करेगी। जिसे इंडियन एअर फोर्स करवाती है। इसलिए यह प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है। इससे पूर्व लखनऊ में क्षेत्रीय विद्यालयों की बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई थी उसमें जो टीमे जीती वह यहां उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के फाइनल राउंड में खेल रही है।

इस अवसर पर सेंट जॉर्ज कॉलेज के प्रिंसिपल ब्रदर जोजफ एम जोजफ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन होना यहां के छात्रो के लिए शुभ है क्यों कि इससे यहां के खिलाड़ियों को सीखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम आईसीएसई की नेशनल टीमों के साथ खेलेंगी व वहां से जीतने वाली टीम को सुब्रतो कप में खेलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही विद्यालय में प्रसिद्ध जैकी फुुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल