मसूरी – पर्यटक वाहन खाई में गिरा, दो लोग थे सवार।
मसूरी : रविवार को लाइब्रेरी से डन्सविर्क कोर्ट होटल जाते समय एक कार अनियंत्रित होकर करीब 30 फ़ीट नीचे खाई में गिर गई जिसमें सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि लाइब्रेरी से डन्सविर्क कोर्ट होटल जाते समय छतरपुर मध्य प्रदेश से मसूरी घूमने आए पर्यटकों की कार खड़ी चढ़ाई में पीछे आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर 30 फ़ीट नीचे खाई में गिर गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में आशीष कुमार साहू और उनकी पत्नी रवीना सोलंकी सवार थी।
पुलिस ने बताया कि वह खुद कार से बाहर निकालकर होटल पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। बताया कि दोनों लोगों को मामूली चोटें आई हैं ।
