अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : प्रखडं नौगांव के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कलोगी में आज राष्ट्रीय सेवा योजना(nss)का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया/स्वयं सेवकों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि pta अध्यक्ष रमेश इन्दवाण अपने उद्धबोधन में स्वयं सेवकों को समाज के बीच मे जाकर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत साक्षरता स्वछता पर्यावरण आदि विषयों पर जन जागरूकता फैला कर समाज मे कुरीतियों निवारण हेतु प्रयास किये जायें।तथा विद्यालय परिसर में लगी वनवाटिक को बेहतर बनाने के लिए छात्रों से निवेदन किया गया। प्रधानचार्य सुशील कुमार चंद्रा द्वारा स्वयं सेवियों को बताया गया कि छेत्र में बढ़ते नशे को कम करने के लिए गावँ स्तर पर जनजागरूकता कार्यक्रम प्रारम्भ किये जायें।nss प्रभारी जनार्दन डोभाल द्वारा स्वयं सेवकों को अनुशाशन में रहकर देश समाज के प्रति अपने कार्य व दायित्वों को भली भांति निर्वाहन करना चाहिए जिससे राष्ट्र उन्नति को प्राप्त करें। इस अवसर पर pta सचिव शीला चौहान, शिव प्रसाद नौटियाल, निरंजन प्रसाद खंडूड़ी, smc अध्यक्ष जयप्रकाश थपलियाल आदि ने भी nss के स्वयं सेवकों को सामाजिक कुरीतियों नशा उन्मुलन, स्वछता व जनजागरूकता महिला शिक्षा आदि पर सम्बोधित किया। कार्यक्रम में सेकडो़ छात्र /छात्राऐं सहित विद्यालय स्टाफ व अभिभावक मौजूद थे।
मसूरी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस…
मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…
रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…
- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…
मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…
मसूरी : अगलाड़ नदी में नियम विरू़द्ध चलाये जा रहे स्टोन क्रेशर व नियम विरूद्ध…