मसूरी/टिहरी : बटरफ्लाई माह के तहत मसूरी वन प्रभाग के भद्री गाड रेंज में केंपेन सारथी कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसके तहत क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर बटरफ्लाई को बढावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
बटरफ्लाई माह को सार्थक करने के लिए मसूरी वन प्रभाके की भद्री गाड रेंज पूरे माह विभिन्न विद्यालयों में कैंपेन सारथी के तहत कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें विद्यालयों में स्क्रेप मटीरियल से बटरफ्लाई गार्डन बनाना, बच्चों को उनके क्षेत्र की तितलियों की जानकारी देना, खेल खेल में सीखना और धरती मां के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाना। इस मौके पर भद्रीगाड की रेंज अधिकारी मेधावी कीर्ति ने बताया कि भारत में सितंबर माह को बिग बटरफ्लाई माह के रूप में मनाया जाता है। इसी मुहिम को सार्थक बनाने व आगे बढ़ाते हुए मसूरी वन प्रभाग की भद्रीगाड रेंज में कैंपेन सारथी का आगाज़ किया गया है। जिसके तहत समस्त सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि यह कैंपेन सम्पूर्ण तरीके से बच्चो को समर्पित है। बच्चे भगवान का रूप होते है इन्ही नन्हे नन्हे कदमों से हम यह संदेश पूरे क्षेत्र में देना चाहते है कि जब हमारी आने वाली पीढ़ी सारथी बनकर धरती मां को बचाने के लिए सैदव तत्पर रहेगी तो बड़े बूढ़े भी इसी क्रम में अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का पालन करेंगे। यह कैंपेन राजकीय इंटर कॉलेज, घोड़ाखुरी में कराया जा रहा है, जिसमे समस्त विद्यार्थियों को वॉक विद बटरफ्लाई और बच्चो द्वारा स्वयं एक बटरफ्लाई पार्क स्कूल के परिसर में मनाया गया है। जिसमें बच्चो का उत्साह देखने योग्य रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वन विभाग का विशेष आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा बच्चों को तितलियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। वहीं तितली विशेषज्ञ वृंदा बजाज ने बच्चों को तितलियों के संसार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जिसकी सराहना की गई। स्कूल की ओर से रश्मि ने बच्चो के साथ पूरे कार्यक्रम में मुख्य भूमिका अदा की। कैंपेन सारथी अपने आप में एक मुहिम है जो इन बच्चो के माध्यम से हर घर घर तक जाएगी। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति, तितली विशेषज्ञ श्रीमती वृंदा बजाज, रश्मि, गौतम छेत्री, पंकज देवली, नसीर हुसैन समस्त विद्यालय स्टाफ और बच्चो द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी क्रम में कैंपेन सारथी के तहत राजकीय इंटर कॉलेज, श्रीकोट टिहरी गढ़वाल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया व विद्यार्थियों को सारथी अभियान की जानकारी दी गई वहीं तितली विशेषज्ञ मति वृंदा बजाज ने बच्चो को तितलियों से संबंधित सम्पूर्ण ज्ञान दिया वहीं स्कूल परिसर में तितली पार्क बनाया गया।
मसूरी : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मसूरी शाखा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस…
मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…
रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…
- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…
मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…
मसूरी : अगलाड़ नदी में नियम विरू़द्ध चलाये जा रहे स्टोन क्रेशर व नियम विरूद्ध…