मसूरी – पहाड़ों की रानी में कड़ाके की सर्दी के साथ ही पड़ रहा है जमकर पाला।

मसूरी : पहाड़ों की रानी मसूरी में भले ही अभी हिमपात न हुआ हो लेकिन ठंड चरम पर है। कड़ाकें की सर्दी पड़ने से जहां जनजीवन प्रभावित हो रहा है वहीं सड़कों पर पड़ रहा पाला दुर्घटना का कारण बन रहा है। रात के समय तापमान शून्य डिग्री से नीचे चले जाने के कारण जमकर पाला पड़ रहा है व सुबह को मकानों की छतों, सड़कों व अन्य स्थानों पर बर्फ की तरह पाला जमा होता है।


पहाड़ों की रानी मसूरी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है। हालांकि अभी हिमपात की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है लेकिन रात को मौसम अधिक ठंडा हो जाने के कारण जमकर पाला पड़ रहा है। मध्यरात्रि के बाद तापमान माइनस में जाने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिन में अगर धूप खिली हो तो लोगों को राहत मिलती है व लोग धूप सेंक कर किसी तरह दिन काट लेते है लेकिन रााित्र को कडाके की सर्दी व पाला पड़ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जब लोग सुबह उठते है तो बाहर घर की छतों व सड़कों पर बर्फ की तरह पाला जमा होता है। पाला पड़ने के सुबह के समय हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। घंटाघर जैन धर्मशाला, जबर खेत से बाटाघाट, जीरो प्वाइंट से आगे सड़क पर पाला पड़ने से सुबह के समय दुपहिया वाहन फिसल रहे है तथा कई बार चार पहिया वाहन भी फिसल जाते हैं वहीं पैदल चलने वालों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं रोड के किनारे खड़े वाहनों के शीशों व छतों पर भी पाले की मोटी परत जमीं रहती है जिसे गर्म पानी से साफ करना पड़ता है। बाहर से आने वाले पर्यटक तो पाले को बर्फ समझ बैठते हैं। सुबह के समय तापमान शून्य से नीचे रहता है और पानी जमीन पर गिराते ही जम रहा है। हालांकि ठंड को देखते हुए नगर पालिका ने अलाव जलाने शुरू कर दिए है जिससे रात्रि के समय गरीब मजूदर व आने जाने वाल पर्यटक अलाव सेंक कर ठंड से बचने का प्रयास करते हैं।
Spread the love
Pradesh News

Recent Posts

सरकार अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को तैयार – डॉ. धन सिंह रावत।

देहरादून : विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित अशासकीय विद्यालयों के राजकीयकरण को लेकर राज्य…

1 day ago

प्रदेश सरकार लगातार पशुपालकों के हित में कार्य कर रही है – मंत्री सौरभ बहुगुणा।

देहरादून : दीपावली से पहले राज्य सरकार, दुग्ध उत्पादक किसानों को उनके लंबित बकाए का…

1 day ago

टिहरी झील में 24 किमी तैराकी करने वाले पिता व दो पुत्रों को सम्मानित किया।

मसूरी : गत 3 अक्टूबर को टिहरी झील में कोटि कालोनी से कंडी सौड़ तक…

1 day ago

मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में निर्मित होने वाली सड़को का किया भूमि पूजन।

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत…

1 day ago