अनिल भंडारी
श्रीनगर : लंबे समय से विकास खंड की पेयजल समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके प्रधान संगठन कीर्तिनगर ने अधिशासी अभियंता देवप्रयाग की स्थानांतरण की मांग को लेकर एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता नई टिहरी को प्रेषित किया है जिसमें मांग की गई है कि यदि शीघ्र ही उक्त अधिकारी को नहीं हटाया गया तो संगठन ओर जनता मिलकर एक बड़ा जनांदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।
प्रधान संघ अध्यक्ष सुनय कुकशाल का कहना है कि संघ लंबे समय से क्षेत्र की विभिन्न पेयजल समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ ही कई ज्ञापन विभाग व प्रशासन को भेज चुकी है लेकिन संघ की एक भी मांग पर विभाग ने संज्ञान में नहीं लिया है। जिसके लिए समय समय पर संघ ने उपजिलाधिकारी की मध्यस्थता में विभागीय अधिकारियों से बात की लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। जबकि तब से दो उपजिलाधिकारी बदल चुके है संघ के अध्यक्ष का कहना है कि यदि शीघ्र ही अधिशासी अभियंता देवप्रयाग को नहीं हटाया जाता है तो संघ जनता को साथ लेकर एक बड़ा जनांदोलन तहसील परिसर में आरंभ किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग व शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह महर, बिरबल सिंह,धन सिंह, राजीव जोशी, नरेंद्र मेहरा, आशा देवी, रितु देवी, सरिता पूण्डीर, शिवानी डोभाल आदि प्रधान थे।
मसूरी : नगर पालिका परिषद मसूरी की पहली बैठक में 95 प्रस्ताव सदन में लाये…
रुद्रप्रयाग : विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रात: 7…
- राधाकृष्ण नौटियाल उत्तरकाशी/बड़कोट : शिव स्वरूप प्रभु कैलू मांसिर महाराज के धाम कुथनौर (बड़कोट…
मसूरी : मसूरी कुलड़ी विकास समिति ने नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी को ज्ञापन देकर बंद…
मसूरी : अगलाड़ नदी में नियम विरू़द्ध चलाये जा रहे स्टोन क्रेशर व नियम विरूद्ध…
रिपोर्ट - विनय उनियाल देहरादून : विधानसभा में पुष्कर सिंह धामी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल…