मसूरी – अवैध निर्माणों पर चला MDDA का डंडा, 05 अवैध निर्माण किए सील।
मसूरी : जिलाधिकारी के निर्देश के बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण भी अलर्ट मोड में आ गया है और लगातार अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में एमडीडीए ने पुराना टिहरी बस स्टैंड क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही कर तीन निर्माणों को सीज कर दिया गया। इसके बाद विभाग की टीम द्वारा बार्लाेगंज क्षेत्र में एक होटल में अवैध निर्माण को सील किया गया व साथ ही भट्टा क्षेत्र में भी अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही की गई।
इस मौके पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा मसूरी में लगातार अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जा रही है इसी के क्रम में आज 5 अवैध निर्माणों को सील किया गया है और विभाग द्वारा आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी मसूरी के दिशा निर्देश के बाद विभाग द्वारा लगातार अवैध निर्माणों पर कार्यवाही की जा रही है। वहीँ मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर पानी वाले बैंड के पास भी एक रेस्टोरेंट के अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है। टीम में एमडीडीए के जेई मनवीर पंवार, संजय कुमार, उदय नेगी, मनोज जोशी, सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
