अवैध चरस मामले में हरियाणा का 01 तस्कर गिरफ्तार।
रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : अवैध नशा के सौदागरों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं आमजन को नशे के प्रति जागरुक करने हेतु जनपद में मुहिम उदयन चलायी हुयी है। जिसके तहत क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी अनुज कुमार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मनेरी अजय सिंह की अगुवाई मे मनेरी पुलिस द्वारा गत चैकिंग अभियान चलाते हुये सैंज तिराह गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से हरियाणा निवासी शाहिल नाम के युवक को 900 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी में NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।