अंत्योदय परिवार की गौशाला ध्वस्त भारी नुकसान,सड़क बिजली पेयजल लैन भी क्षतिग्रस्त।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : आपदा से गहरा नाता रखने वाले उत्तरकाशी जनपद में भारी तवाही हो रही है, जनपद के प्रखडं नौगांव निवासी ग्राम धारी पल्ली विसम्बर दत्त डोभाल की आवासीय छानी देर रात आई तेज बारीश से क्षतिग्रस्त हो गयी है, विसम्बर डोभाल की छानी न्याय पंचायत तियां के खोनारा नामें तोक पर है जो देर रात आई तेज बारिश ने क्षतिग्रस्त कर आवासीय गौशाला को भारी नुकसान हुआ, गौशाला तब क्षतिग्रस्त हुई जब रात को भारी बारिश हो रही थी तो धारी निवासी विसम्बर ने अपने पशुओं को आनन फानन में बहार निकाला हालाकि गौशाला का भारी नुकसान हुआ जिसकी सूचना राजस्व विभाग को दी गयी। आपदा लोगों का जीवन बदहाल कर दिया है जहां सड़के पेयजल लैन, बिजली आदि मुलभूत जरूरतें भी बदहाल हो गयी हैं। न्याय पंचायत क्षेत्र में पहले जुद्ववीर राणा की गौशाला जहां तीन गायों की मौत अब विसम्बर डोभाल की गौशाला ध्वस्त होकर भारी नुकसान हो गया है। अब नुकसान के जायजे के लिये राजस्व विभाग को मौके के लिये बुलाया है।