सनानत धर्म गर्ल्स इंटर कालेज में फूलदेई पर्व मनाया व रैली निकाली।
मसूरी : सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कालेज लंढौर में लोकपर्व फूलदेई बडे़ उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने पारंपरिक तरीके से डालिया में फूल लेकर लंढौर छावनी हवाघर से घंटाघर तक दुकानों की देहली पर फूल डाले और फूलदेई के गीत गाये।
फूलदेई पर्व पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं जिसमें फूलों की कंडी बनाना, डालिया की सजावट करना आदि का आयोजन भी किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया व विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गये। वहीं होली पर्व के अवसर पर छात्राओं ने प्राकृतिक रंग तैयार किए इसमें छात्राओं ने बढचढ कर प्रतिभाग किया व बुरांस के फलों व गेंदे के फूलों हरी पत्तियों व चुकंदर से प्राकृतिक रंग बनाये गये। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. नम्रता श्रीवास्तव सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं मौजूद रही।