कंपनी बाग अब अटल उद्यान के नाम से जाना जायेगा, मंत्री प्रेमचंद व गणेश जोशी ने उदघाटन किया।

मसूरी : मसूरी के ऐहिहासिक कंपनी बाग का नाम अब अटल उद्यान रखा गया जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रदेश के कबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष काबीनामंत्री गणेश जोशी ने किया। इस मौके पर कहा गया कि ब्रिटिश काल से इसका नाम कंपनी बाग था जिसमें गुलामी की झलक लगती थी।
कंपनी बाग का नाम अटल उद्यान रखने के मौके पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि 21 नवंबर को 1850 में कंपनी बाग रखा था और आज भी 21 नवंबर है यह एक संयोग है। उन्होंने कहाकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई देश के ऐसे प्रधानमंत्री रहे जो भारत रत्न ही नहीं वह अभूतपूर्व प्रधानमंत्री रहे। उनका मसूरी से विशेष लगाव रहा व उन्हीं की बदौलत उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि अब यहां आने वाले पर्यटक अटल उद्यान में आयेगें तो उनकी प्रतिमा पर फोटो खिंचवायेंगे। उन्होंने पुराने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि बाजपेई ने एक सभा में मुझसे कहा था कि जब मैं प्रधानमंत्री बनूगा तब उत्तराखंड बनेगा और यहीं हुआ। ऐसे व्यक्तित्व को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहाकि शीध्र ही अटल अटल जी की प्रतिमा यंहा पर लगायी जायेगी।

इस मौके पर प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई के नाम से कंपनी बाग का नाम रखने से उनको हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि अटल उद्यान के बनने के बाद जब देश विदेश के पर्यटक यहां आयेगे तो निश्चित ही महान हस्ती की याद आयेगी। उन्होंने कहा कि बाजपेई ने राज्य बनाया व उसे संवारने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। मसूरी से उनका विशेष लगाव रहा है वह कई बार मसूरी आये व यहां पर रहकर शांति का अनुभव करते व साहित्य रचना करते। उन्होंने सभी को अटल उद्यान नामकरण करने पर सभी को बधाई दी वहीं कहा कि लगातार मसूरी में विकास कार्य करवाये जा रहे हैं।

इस मौके पर मनमोहन कर्णवाल ने अटल के मसूरी में बिताये पलों पर विस्तार से अवगत कराया।

इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया व अटल उद्यान की बधाई दी व इसके लिए मंत्री गणेश जोशी व प्रेमचंद अग्रवाल का विशेष आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र रावत ने किया।

इससे पूर्व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने सभी का स्वागत किया व कहा कि लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया गया जिसके लिए प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री, काबीनामंत्री गणेश जोशी व प्रेमचंद अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

इस मौके पर रूप सिंह कठैत, अरविंद सेमवाल, राजेश गुप्ता,  अजय भार्गव, आरएन माथुर, अशोक अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल, धनप्रकाश अग्रवाल, बिजेन्द्र भंडारी, मीरा सकलानी, जगजीत कुकरेजा, अमित भटट, पुष्पा पडियार, अनीता पुंडीर, पुष्पा पुंडीर, प्रमिला नेगी, चंद्रकला सयाना, अनीता सक्सेना, अनिल, आशुतोष कोठारी, धर्मपाल पंवार, आशीष जोशी, सुमित भंडारी, आशीष कोठारी,  सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल