राष्ट्रपति मुर्मू के दौरे को लेकर दून पुलिस ने कसी कमर, जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी; इस ओर जाने से पहले देख लें डायवर्जन प्लान

देहरादून जिले में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के भ्रमण को लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। आज ऋषिकेश एम्स में आयोजित कार्यक्रम को लेकर दून और ऋषिकेश में वाहनों की आवाजाही को लेकर रूट निर्धारित किए गए हैं। पुलिस ने आमजन से रूट प्लान देखकर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है। यातायात व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

यह रहेगा रूट
मंगलवार को ऋषिकेश-रायवाला-रानीपोखरी-नेहरू कालोनी-कैंट-रायपुर-डालनवाला-प्रेमनगर क्षेत्र में समस्त भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
वीवीआइपी के जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करने से पहले ऋषिकेश से भानियावाला की ओर आने वाले ट्रैफिक को नटराज चौक-श्यामपुर चौकी से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
वीवीआइपी के जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करने से पहले भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाले ट्रैफिक को भानियावाला से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
वीवीआइपी फ्लीट के ऋषिकेश से देहरादून की ओर प्रस्थान करने पर श्यामपुर चौकी पर यातायात को रोका व डायवर्ट किया जाएगा।
वीवीआइपी फ्लीट के ऋषिकेश से देहरादून की ओर आते समय नटराज चौक पार करने पर भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाले यातायात को नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा व मनइच्छा देवी से ऋषिकेश जाने वाले यातायात को मनइच्छा मार्ग होते हुए भेजा जाएगा।
वीवीआइपी फ्लीट लच्छीवाला टोल प्लाजा पार करने पर निम्न डायवर्जन-बैरियर प्वाइंटों पर याताhttps://translate.google.co.in/?hl=en&tab=TTयात को रोका-डायवर्ट किया जाएगा।

राष्ट्रपति के देहरादून भ्रमण को लेकर पुलिस अफसरों ने कसी कमर
एसएसपी अजय सिंह ने राष्ट्रपति के दौरे से पूर्व पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर ड्यूटी को लेकर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वीवीआइपी ड्यूटी के चलते तय समय से दो घंटे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाएं। साथ ही ड्यूटी स्थल व उसके आसपास के स्थानों को चेक कर लिया जाए, ताकि कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जा सके।

Spread the love

सोशल मीडिया वायरल