भारी बारिश के चलते ढहा एक मकान व एक बैल बहा।

टिहरी/थत्यूड़ : पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है भारी बारिश के कारण एक गरीब का आशियाना तबाह हो गया जबकि ब्लाक मुख्यालय से बंगसील मोटर मार्ग कई जगहों से बंद हो गया है, वहीं एक बैल तेज पानी में बह गया।
मसूरी के समीपी जौनपुर क्षेत्र में बारिश का कहर लगातार जारी है, मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र में हर नाला खाला उफान पर है। मूसलाधार बारिश से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है भारी बारिश के कारण एक गरीब का आशियाना तबाह हो गया जबकि ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ से बंगसील मोटर मार्ग कई जगहों से बंद हो गया है। मसूरी के समीपी जौनपुर क्षेत्र में बारिश का कहर लगातार जारी है, मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र में हर नाला खाला उफान पर है। नैनबाग क्षेत्र के श्रीकोट में रोशन दास पुत्र जगतम दास का दो मंजिला भवन जमीजोद हो गया गनीमत यह रहा कि ग्रामीणों की मदद से परिवार को सकुशल बाहर निकाला गया हालांकि घरेलू सामान मलबे की जद में आ गया है लेकिन जान माल के नुकसान से परिवार बच निकला है, वहीं मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के छोटे बड़े नाले खाले पूरे शबाव पर है बारिश के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है, जिस कारण ग्रामीणों को पशुओं के लिए घास व जंगल चूंगाना भारी पड़ रहा है, सड़कों के बंद होने से लोगों का ब्लाक मुख्यालय से सम्पर्क बंद हो गया है, और खेतीहर लोगों की नगदी फसल बर्बाद हो गई है।


बंगसील देवलसारी के समीपी नदी पार करते हुऐ भूतपूर्व प्रधान महाबीर सिंह राणा का एक बैल पानी के तेज बहाव में बह गया। बैल चूंगाने जा रही महिला की चीख पुकार पर गांव के कुछ युवक मौके पर पुहंचे लेकिन तेज बहाव के कारण बैल को नही बचा पाये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल