राज्यपाल पहुँचे श्री हेमकुंड साहिब, माथा टेक की विश्व कल्याण की कामना
रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली : उत्तराखंड के राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज श्री हेम कुंड साहिब की पवित्र भूमि का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने सम्पूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की। श्री हेम कुंड साहिब, जो एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, सदियों से तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र रहा है।
राज्यपाल के घांघरिया पहुंचने पर हेलीपैड पर पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार व मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार द्वारा पुष्पचगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तदोपरांत चमोली पुलिस के जवानों द्वारा बेहद सजग और अनुशासित तरीके से किया गया। जवानों ने बेहतरीन सेरिमोनियल यूनिफॉर्म में शानदार सलामी दी, जो सुरक्षा बलों की उच्च प्रशिक्षित और तैयार स्थिति को दर्शाता है। इस समारोह में “गार्द जवानों” का टर्नआउट और शस्त्र कवायद विशेष रूप से सराहनीय रही। राज्यपाल ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चमोली पुलिस के जवानों की प्रशंसा की और उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की।
राज्यपाल ने इस पवित्र स्थल पर पहुँचकर यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता का अनुभव किया और वहाँ की शांति एवं साधना के माहौल को सराहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के स्थान केवल धार्मिक नहीं हैं, बल्कि मानवता की एकता और भाईचारे का प्रतीक भी हैं।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली संजय गर्ब्याल, पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह, उप जिलाधिकारी ज्योतिर्मठ चन्द्रशेखर वशिष्ठ मौजूद रहे।