अटल उत्कृष्ट विद्यालय में स्टैडर्ड क्लब प्रतियोगिता में ग्रुप एक प्रथम रहा।
मसूरी : अटल उत्कृष्ट घनानंद राजकीय इंटर कालेज में बीआईएस क्लब के बीच मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय एलपीजी सिलेंडर था। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज ध्यानी ने किया।
विद्यालय के स्टैडर्ड क्लब सदस्यों के मध्य मानक लेखन प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। क्लब के मेंटर विरेंद्र बेलवाल ने सभी सदस्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से इस संबंध में जानकारी दी। प्रतियोगिता में क्लब के सदस्यों को सात समूहों में विभाजित कर मानक लेखन प्रतियोगिता संपन्न करायी गई। सदस्यों ने बहुत ही रोचक तरीके से मानको का लेखन किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रश्मि बर्त्वाल, धर्मवीर चौधरी, संजय नौडयाल, अमित जखमोला, ने निभाई। प्रतियोगिता में गु्रप एक को प्रथम, ग्रुप पांच को द्वितीय, ग्रुप सात को तृतीय, एवं ग्रुप दो के चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरित किए गये जिसमें प्रथम स्थान प्रापत करने वाले ग्रुप को एक हजार नकद व स्मृति चिन्ह, द्वितीय को 750 व स्मृति चिन्ह, तृतीय को 500 व स्मृति चिन्ह, व चतुर्थ को 250 व स्मृति चिन्ह व सभी को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गये। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज ध्यानी ने छात्रों को भविष्य के लिए अपने आप को चुनौती पूर्ण माहौल में तैयार करने के लिए प्रेरित किया।