खरशाली में धडी़ चौंरि कु थौलू में मचाई लोक गायको ने धूम, यमुनापुत्र एकता संगठन ने आयोजित किया मेला।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी/बड़कोट : खरशाली में आयोजित धड़ी चौरि कु थौलु में यमुनापुत्र एकता संगठन द्वारा आयोजित मेले का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। इस मौके पर लोक गायक संजय पंवार, अंकित पंवार व गंगा बिजल्वाण ने समेश्वर देवता की स्तुति के साथ यमुना घाटी गीत,उत्तराखंड राज्य गीत,गढ़वाली कुमाउनी आदि गीतों की प्रस्तुति दी।साथ ही रवांई कलाकार रूपी राणा और जौनसारी कलाकार अनूप चांगटा के गीतों ने देर रात तक धूम मचाये रखा।
इस अवसर यमुनापुत्र एकता संगठन के अध्यक्ष ऋतिक राणा ने संगठन के उद्देश्य बताते हुए सभी कलाकारों व ग्रामीणों का आभार जताया।आमंत्रित अतिथि सामाजिक चेतना की बुलंद आवाज जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने बड़कोट में ग्रुप के कार्यो से अवगत कराते हुए जरूरतमंदों के लिए मददगार रहने के लिए एकता संगठन को प्रेरित किया।इधर
संवेदना समूह कलाकारों ने समेश्वर देवता व देव वंदना की स्तुति के साथ गढ़वाल व कुमाऊं के लोकनृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। और रवांई, जौनपुर, जौनसार के कलाकारों में रूपी राणा,किशोर कुमार,अनूप चांगटा ,डब्ल्यू आर्य के गीतों ने झूमने को मजबूर कर दिया।


इससे पूर्व दोपहर में देवडोली के दर्शन के लिए दूर दूर से श्रदालु दर्शन को पहुँचे हुए थे। और स्थानीय व मेहमानों ने देव डोलियों का आशीर्वाद लेकर रासों नृत्य भी किया।इतना ही नही भगवान समेश्वर की उत्सव डोली ने सैकड़ो श्रद्धालुओं की समस्या का विस्तार से निवारण भी किया। इस मौके पर लाखामण्डल एकता फ़िल्म निदेशक बाबूराम शर्मा, संवेदना समूह अध्यक्ष जय प्रकाश राणा,सचिव अजय नौटियाल,मनवीर रावत,रामानंद डबराल,जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल,ग्राम प्रधान श्रीमती रजीता राणा,यशपाल राणा,रणवीर रावत,ऋतिक राणा,नितिन उनियाल,विवेक उनियाल, आदि रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल