क्षेत्र पचायत जौनपुर की बैठक मे शिक्षा विभाग का मुद्दा छाया रहा।

रिपोर्ट – देवेन्द्र बेलवाल

टिहरी/धनोल्टी : क्षेत्र पंचायत जौनपुर की वीडीसी बैठक में अधिकांश विभागो की मुद्दे उठाए गये । जिसमे मुख्य रूप मे शिक्षा की कार्य प्रणाली की लेकर सदन ने जमकर चर्चा के साथ हंगामेदार रही।

शुक्रवार को ब्लॉक जौनपुर के जेष्ट प्रमुख सरदार सिह कंडारी की अध्यक्षता में बहुउददेशीय सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टी के बाद विभिन्न विभागो की चर्चा साथ बैठक शुरु हुई । बैठक में वही सदन हर बार माईक ध्वनि खराब होने सभी सदस्यों जमकर विखरे । तथा हर बार सदन में विकास के मुद्दों व समस्याओं का समाधान नही होने पर सदस्यों मे भारी रोष है।
लघु सिंचाई की चर्चा में प्रधान सुदर सिंह पंवार ने सिचाई गूल न कनने से कास्तकारों के सामाने सिंचाई का संकट बना हुआ है। सुरेश चौहान क्षेत्र पंचापत सदस्य ने सिंचाई विभाग द्वारा भवान नहर क्षतिग्रस्त होने का मामला उठाया।
शिक्षा विभाग की चर्चा में सुभाष पैन्यूली प्रधान ने वालिका इंटर कालेज थत्यूड में एक ही विषय में दो दर्जन छात्राए फेल होने पर मुल्मांकन का मामला उठाया । नरेन्द्र पंवार क्षेत्र ने सीआरसी ,बीआर सी का मूल विद्यालय में पठन पाठन न होने पर बच्चों का भविष्य का मामला उठाया।

सनवीर वेलवाल जिला पंचापत सदस्य पूर्व बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि ब्लाक में एनसीसी इकाई खोलने की मांग रखी कि जानकारी चाही । जिन पुनः सदन प्रस्ताव रखते हुए सर्व सहमती से पारित किया गया।
अरविन्द सकलानी प्रधान ने अधिकांश शिक्षक प्रतिदिन देहरादून मंसूरी व अन्य जगह विद्यालय में देर से आते व समय से पहले जाने का मामला उठाया जिन पर सदन ने एक स्वर कार्यवाही न होने पर कोर्ट व आदोलन व घरने का ऐलान किया।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली की चर्चा मे सुरेश चौहान क्षेत पंचापत ने समय पर व कम गैस की आपूर्ति होने का मुद्दो उठाया।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली की चर्चा मे सुरेश चौहान क्षेत पंचापत ने समय पर व कम गैस की आपूर्ति होने का मुद्दो उठाया।
वन विभाग की चर्चा में वन प्रभाग मंसूरी के एसडीओ उदय गौड ने बताया कि हक हुक के तहत 109 पीडी फ्री ग्रोट के लाभार्थी के प्रस्ताव आने के109 लाभार्थी को लाभ मिला मिला है। कमलेन्द्र रावत ने अडारसू सं वंगसील तक मोटर के निर्माण का प्रस्ताव रखा।
राजस्व विभाग की चर्चा में अरविंद सकलानी ने बाहरी लोगों को जमीन बेचने से पहले ग्राम पंचायत की एनओसी का प्रस्ताव रखा जिस पर प्रधान सुंदर सिंह ने अनुमोदन करते हुए सदन द्वारा सर्व समिति से पारित किया गया ।
इसके अलाव सवास्थ, विद्युत विभाग , पशु पालन ,कृषि, उद्यान विभाग ,जल निगम, जल संस्थान, लोनिवि ,समाज कल्याण आदि पर चर्चा कि गई।

इस मौके पर जिला विकास अघिकारी सुनिल कुमार, डीपीआरो पंकज कुमार, समीर पंवार कनिष्ठ प्रमुख, भोला परमार जिला पंचायत उपाध्याक्ष, खण्ड विकास अधिकारी सोहन लाल कोहली, जेपी पैन्यूली मनरेगा लोकपाल, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय ,उदय गौड एसडीओं वन प्रभाग मंसूरी, सोवत रावत विधायक प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल