श्रवण कुमार लीला व कैलाश लीला के साथ बंगशील गांव मे रामलीला का शुभारंभ।
रिपोर्ट- सुनील सजवाण
टिहरी गढ़वाल/थत्यूड : जौनपुर थत्यूड के बंगशील गांव मे समस्त पट्टी पालिगाड के सहयोग के साथ रामलीला का शुभारम्भ समिती के अध्यक्ष विजेन्द्र पंवार ग्राम प्रधान बंगशील जयदेव गौड ग्राम प्रधान किन्सु दीपक मेलवान ग्राम प्रधान मोलधार कमल किशोर नौटियाल ने किया।
रामलीला मंचन के पहले दिन मंच पर श्रवण कुमार लीला मे श्रवण कुमार माता पिता को लेकर तीर्थ यात्रा मे जाते है जंहा अध्योध्या के राजा दशरथ के हाथो शब्द भेदी बाण के द्वारा श्रवण कुमार का वध भुल वश हो जाता है जिसके बाद श्रवण कुमार के माता पिता पुत्र वियोग मे तडप तडप कर मरने का श्राप महाराज दशरथ को देते है।
वहीं दूसरे दृष्य मे रावण कुभंकरण व भिविषण ब्रहम देव से वरदान मांगते है और तीसरे दृष्य मे रावण कैलाश पर्वत को शिव व पावर्ती सहित लंका मे ले जाने की चेष्टा करता है किन्तु शिव शंकर भगवान रावण के अभिमान को चकनाचुर कर देते है।
रामलीला मे दशरथ का अभिनय क मल किशोर नौटियाल, श्रवण कुमार का विमल नौटियाल सुमन्त का आशिष नौटियाल, ब्रहमा का राम प्रकाश भट्ट , नारद मुनि का मुनिम प्रधान व जगमोहन सबरिया ल आदी ने किया।
इस अवसर पर रामलीला मंचन के संयोजक गजेन्द्र असवाल, हरि लाल, गुरु प्रसाद व मंच संचालक सुनील सजवाण मौजूद थे।
संगीत शांती प्रसाद चमोली व आदित्य चमोली ने दिया।
ग्रामीणो मे अरुण गौड, महावीर राणा, जगमोहन पंवार, मुसद्वी लाल, चन्द्र सिंह आदी लोग मौजूद रहे।