थत्यूड व कंडी सौड़ में कोविड केयर सेंटर न बनाये जाने पर विधायक ने सीडीओ को पत्र लिख नाराजगी जाहिर की।
टिहरी : धनोल्टी विधानसभा से विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर धनोल्टी विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़, कंडीसौड छाम मे कोविड केयर सेंटर स्थापित करने व वहां पर चिकित्सीय उपकरणों व अन्रू सहायक सामग्री कर करने के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग व सत्यों हेतु एक एक एंबुलेंस क्रय किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मुख्य विकास अधिकारी को लिखे पत्र में विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि क्षत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड, कंडी सौड़ में कोविड केयर संेटर स्थापित करने व चिकित्सीय उपकरणों व अन्य सहायक सामग्री क्रय करने व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग व सत्यों में एक एक एंबुलेंस क्रय किए जाने हेतु तत्काल स्वीकृति प्रदान की गयी थी जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी को कार्यदायी संस्था बनाया गया था वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी ने सीएमएस सामुदायिक केंद्र थत्यूड को उपकरणों के क्रय हेतु 18 मई को पत्र प्रेषित किया था। लेकिन पांच मई को निर्गत स्वीकृति के सापेक्ष अभी तक सामग्री व उपकरणों का क्रय न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। तथा संबंधित अधिकारी के इस उदासीन रवैये से क्षेत्र निराशा हुई है। जबकि एक ओर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए त्वरित कार्यवाही अपेक्षित थी। उन्होने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक सामग्री व उपकरणों का क्रय न किया जाना व सीएचसी थत्यूड व कंडी सौड को कोविड केयर सेंटर न बनाया जाना अत्यंत खेद जनक है। जबकि इसे प्राथमिकता से लिया जाना चाहिए था। उन्होंने पत्र में लिखा कि एक माह होने को है उसके बाद भी कोविड केयर सेंटर की स्थापना न किया जाना चिंताजनक है। इसके लिए कौन उत्तरदायी है व जबावदेही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र कोविड केयर सेंटर की स्थापना सुनिश्चित की जाय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग व सत्यों के लिए एक एक एंबुलेंस क्रय कर संचालन करवाया जाय।