माँ सर्वेश्वरी जन्मोत्सव व विद्यालय का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न।

मसूरी : महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज में मां सर्वेश्वरी का जन्मोत्सव व विद्यालय का वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों पुरस्कार वितरण के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम अनामिका, विशिष्ट अतिथि जगत गुरू प्रो. पुष्पेद्र आर्यम जी महाराज सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रयाल व प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण कर किया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व उन्हें पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर किया। मां सर्वेश्वरी व विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी वहीं मां सर्वेश्वरी के जीवन पर एक लघु नाटिका का भाव पूर्ण मंचन किया। कार्यक्रम में हाई स्कूल व इंटर में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम अनामिका ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की एकमात्र साधन है। उन्होंने कहाकि कर्म करते जाओ फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। परिश्रम करने से निश्चित ही फल मिलता है। उन्होंने कहा कि अगर जीवन में चमकना है तो सूरज की तरह जलना होगा। इसके लिए पढाई करनी होगी व एकाग्रता के साथ पढना होगा, स्कूल ज्ञान का मंदिर होता है वहां उसी भाव से जाय वहीं अपने मन में सकारात्मक भाव रखें व अपने अभिभावकों व शिक्षकों में भगवान को देंखे व उनका सम्मान करें। इस मौके पर उन्होंने बच्चों से सवाल भी पूछे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन भारत के प्रमुख व भगवान शंकर आश्रम के मुख्य अधिषाता प्रो. पुष्पेद्र आर्यम जी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति में संस्कार का बड़ा महत्व होता है अगर संस्कार है तो उसी से ही सभ्य समाज व सभ्य राष्ट्र का निर्माण होता है। अगर जीवन में संस्कार नहीं है तो वह पशु समान है। उन्होंने बच्चों को फास्टफूड से दूर रहने व सादा भोजन करने का आहवान किया ताकि उनकी प्रतिभा मेधा व व स्मरण शक्ति का विकास होता है। उन्होंने विद्यांमंदिर में संस्कार युक्त शिक्षा दिए जाने की सराहना की व प्राचार्य सहित शिक्षकों का विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने इस मौके पर घोषणा की कि आगामी नये वर्ष पर एक जनवरी को आर्यम ंइंटर नेशनल फाउंडेशन भारत, स्विटजर लैड व मारीशस का संयुक्त उपक्रम आर्यम इंटर नेशनल पुरस्कार देश की उत्कृष्ट संस्था को दिया जाता है इस वर्ष यह पुरस्कार आध्यात्म व संस्कार युक्त शिक्षा महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर को दिया जायेगा। कार्यक्रम को डीके जैन व विद्यालय के प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने भी संबोधित किया व अतं में मनमोहन कर्णवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर रजत अ्रग्रवाल, मोहन पेटवाल, अरविंद सेमवाल, जैजैवंती कर्णवाल, माधुरी शर्मा अशोक अ्र्रग्रवाल, चंद्रप्रकाश गोदियाल, आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल