मसूरी – आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन, अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को फांसी देने की मांग की।
मसूरी : आम आदमी पार्टी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को फांसी देने के लिए शहीद भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता प्रकाश राणा ने कहा कि भाजपा के नेता के पुत्र ने उत्तराख्ंाड की बेटी के साथ जो किया है उसे फांसी देनी चाहिए। इसके लिए भाजपा की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। अगर सरकार ने इस मामले में कोई लीपापोती करने की कोशिश की तो बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
इस मौके पर मसूरी विधानसा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नफीस बानो ने कहा कि अगर गरीब परिवार की लड़की जो अपने परिवार के लिए जीविका कमाने के लिए कार्य करती है तो उसे देह व्यापार में धकेलना चाहिए ऐसा ही प्रयास किया गया ऐसे दोषियों को किसी भी प्रकार बक्शा नहीं जायेगा। उसे न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ उसके परिवार के साथ खड़ी है। इस मौके पर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।