मसूरी – World Tourism Day पर हिमालय दर्शन एअरो स्पोर्टस का किया शुभारभ।

मसूरी : विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) के अवसर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट (George Everest House) क्षेत्र का विकास किया जा रहा है जिसमें पर्यटकों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में जार्ज एवरेस्ट पर एअरो स्पोर्टस का उदघाटन किया व हेलिकाप्टर से हिमालय दर्शन सुविधा का लोकार्पण किया।

 

उत्तराखंड में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां का मुख्य रोजगार भी पर्यटन पर आधारित है पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए पर्यटन विभाग लगातार कार्य कर रहा है और इसी कड़ी में विश्व पर्यटन दिवस पर सर जॉर्ज एवरेस्ट मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बड़ी संख्या में पर्यटकों ने भाग लिया। मसूरी में हैली सेवाओं की पूर्व में भी प्रयास किया गया लेकिन किन्ही कारणो से नहीं हो पाया लेकिन अब यहां से हिमालय दर्शन हैली सेवा शुरू की जा रही है। इस मौके पर पर्यटन सचिव रविशंकर ने बताया कि मसूरी शहर में लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं और सर जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र को पर्यटकों के लिए विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर हेलीकॉप्टर से पर्यटकों को हिमालय दर्शन करवाया जाएगा साथ ही यहां पर म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें पर्यटकों को सर जॉर्ज एवरेस्ट के बारे में विस्तृत से बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरो स्पोर्ट्स के लिए बीएसएफ से प्रशिक्षण प्राप्त कर इसको और रोजगार के रूप में अपनाया जाएगा साथ ही इसके लिए वीर चंद्र गढ़वाली योजना से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा व प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। अपर मुख्य कार्यधिकारी साहिसक पर्यटन कर्नल अश्वनी पुंडीर ने बताया कि जार्ज एवरेस्ट क्षेत्र बहुत ही सुंदर ढंग से विकसित किया गया है और इसके विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जायेगे। उन्होंने कहा कि एअरो स्पोर्टस को शुरू किया जा रहा है ताकि मसूरी आने वाले पर्यटकों को हिमालय दर्शन करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन लगातार बढ रहा है जिसे देखते हुए यह कार्य किया गया। उन्होंने कहाकि इस क्षेत्र को स्वच्छ रखा जाना जरूरी है इस पर विशेष ध्यान देना होगा। इस मौके पर हैली सेवा के मनीष ने बताया कि भारत में यह पहली बार हो रहा है जबकि नेपाल व यूरोप में पर्यटकों को हैलीकाप्टर से घुमाया जाता था। इसका उददेश्य है कि हिमालय के कई ऐसे अनछुए क्षेत्र है जहां पर केवल टेªकर ही जा सकते थे अब उन स्थानों को हैलीकाप्टर से घुमाया जायेगा। इसके लिए मसूरी को चुना गया है क्यो कि यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आता है और उन्हें हिमालय का दर्शन बहुत कम खर्च में करवाया जायेगा। पहले फेस में हिमालय दर्शन के साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश व कालसी को भी रखा गया है जहां हैलीकाप्टर व हॉट वैलून से पर्यटकों को घुमाया जायेगा।

इस मौके पर होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विवेक चौहान अपर निदेशक र्प्यटन, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान सहित लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल