मसूरी – MDDA, VC बीके संत ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश।

मसूरी : मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी की माल रोड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है जिसमें मसूरी की माल रोड पर हवा घर बेंच स्ट्रीट लाइट, एंटीक पोल, बैंच व सड़क की कार्पेटिंग आदि का कार्य होना है जिसको लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बीके संत मसूरी पहुंचे और उन्होंने माल रोड पर किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया है कि माल रोड के सौन्दर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।


एमडीडीए के वीसी बृजेश कुमार संत शहीद भगत सिंह चौक पर उतरे व वहां पैदल विकास कार्याें का निरीक्षण किया व उसके बाद शहीद स्थल झूलाघर गये वहां पर बन रहे हवा घर व शहीद स्थल में हो रहे सौदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीके संत ने बताया कि मसूरी पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है और इसके सौंदर्यीकरण को लेकर लगातार मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मसूरी के नागरिकों को मिलने पर उन्होंने कहा कि कि मसूरी में नोटिफाइड डीनोटिफाइड क्षेत्र के साथ ही फॉरेस्ट लैंड और आरक्षित वन क्षेत्र भी सम्मिलित है, प्राधिकरण में जिसके मानक पूरे नहीं हो पा रहे हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मसूरी के आम लोगों को मिले इसके लिए शासन स्तर पर प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि मसूरी में आवासीय भवन के नक्शे पास होने के बाद उनमें होटल संचालित किए जा रहे हैं इसकी लगातार शिकायत है उन्हें मिल रही है और इस पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एमडीडीए के अधिशासी अभियंता एसएस रावत, एई सुधीर गुप्ता, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी आदि मौजूद रहे।

Spread the love

1 thought on “मसूरी – MDDA, VC बीके संत ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल