ओक ग्रोव स्कूल ने जीती इंटेक उत्तराखंड चेप्टर नेशनल क्विज प्रतियोगिता।
मसूरी : सीजेएम हेम्पटन कोर्ट स्कूल के सभागार में इंटेक के तत्वाधान में उत्तराखंड चेप्टर के पहले राउंड की नेशनल क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मसूरी के विभिन्न अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में ओक ग्रोव स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया।
इंटेक उत्तराखंड चेप्टर के माध्यम से कराई गई नेशनल क्विज के पहले राउंड की प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा व बुद्धि का परिचय दिया। प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों के बीच एक लिखित प्रश्नोत्तरी करायी भी गई। इसमें प्रत्येक विद्यालय के दो छात्रों को क्विज के लिए चयन किया गया। क्विज प्रतियोगिता के पांच राउंड कराये गए। प्रत्येक राउंड में छह प्रश्नों पूछे गए। क्विज की विशेषता यह रही कि क्विज के पांच में से एक-एक राउंड उत्तराखंड और मसूरी से संबंधित सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ओकग्रोव स्कूल, दूसरे स्थान पर वाइनवर्ग ऐलन और तीसरे पर सेंट जार्ज कालेज मसूरी रहा। जबकि प्रतियोगिता में मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज, आरएन भार्गव इंटर कालेज, सीजेएम हेम्पटनकोर्ट, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज व सनातन धर्म गर्ल्स समेत विभिन्न विधायलयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था। बतौर मुख्य अतिथि रिटा. ब्रिगेडियर रवि डिमरी ने विजेताओं को पुरस्कार दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्विज प्रतियोगिता ज्ञान व सम सामयिक विषयों में गोता लगाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले छात्रों को बधाई दी व आहवान किया कि वह अपनी सांस्कृतिक विरासत व धरोहरों के प्रति भी जानकारी रखें ताकि उन्हें अपने अतीत के बारे में समझ पैदा हो सके।
मसूरी हेरिटेज सेंटर की अध्यक्ष और कार्यक्रम की कोर्डिनेटर सुरभि अग्रवाल ने कहा कि छात्रों को अपनी सांस्कृतिक विरासत की समझ होनी चाहिए व अपनी धरोहरों को बचाने का प्रयास करना चाहिए जो आज चिंता का विषय बन चुका है। उन्होंने कहा कि कला, संसकृति व धरोहर को बचाने के लिए रचनात्कम जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को देहरादून में एक अक्टूबर को होने वाले क्विज में शामिल किया जाना है। उन्होंने बताया कि इंटेक की ओर से यह नेशनल क्विज प्रतियोगिता है। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में इंटेक के सदस्य राज बिजल्वाण, निधि बहुगुणा, संजय टम्टा, नीता रतूडी रावत, कृति बाधवा, कुश वर्मा, दीपांकर त्रिपाठी ने विशेष योगदान दिया।
कार्यक्रम में सीजेएम हेम्पटनकोर्ट की प्रधानाचार्य व सिस्टर सुपिरियर अनीता, शैलेद्र कर्णवाल, उत्तराखंड होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी ट्रेडर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, विवेक बहुगुणा, हर्षदा वोहरा, शूरवीर भंडारी, राखी पंवार गोयल समेत विभिन्न स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।वरिष्ठ पत्रकार सरदार हरबचन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया।