बड़कोट मे आरंभ हुआ श्री पदम पुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ।

रिपोर्ट – प्रदीप सिंह असवाल

उत्तरकाशी / बड़कोट : नगर पालिका बड़कोट मे सात दिवसीय श्री पदम पुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आरंभ वृहस्पतिवार प्रातः ग्यारह बजे कलश यात्रा के साथ हुआ। रवांई घाटी के विभिन्न स्थानों से देव-डोलियों के साथ हजारों श्रद्धालु लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस प्रांगण में एकत्र हुए।जहाँ श्रद्धालुओं के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था निकट प्रकाश होटल में की गई थी। तत्पश्चात यहां से सभी देव डोलियाँ के साथ कलश यात्रा आरंभ करते हुए कलश यात्रा बड़कोट बाजार होते हुए बड़कोट गांव में स्थित प्राचीन चंद्रेश्वर महादेव के मंदिर पहुंची,चंद्रेश्वर महादेव दर्शन के उपरांत श्रद्धालुओं की कलश यात्रा बड़कोट गाँव से होते हुए कथा स्थल राणा लॉज पहुंची।जहाँ दोपहर दो बजे से साढे़ छः बजे तक कथा व्यास पं0 आयुष नयन जी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया गया।

कथा उपरांत सामुहिक आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ। पदम पुराण में रवांई घाटी की बाबा बौखनाग, मुकुलपति राजा रघुनाथ महाराज, मां भद्रकाली, मां रेंणुका, सोमेश्वर महाराज, जमदग्नि ऋषिमुनि महाराज, मां भट्टासणी, मां अट्ठासणी, कैलू मानसीर आदि नौ देव-डोलियाँ सम्मिलित हुई।


कथा का आयोजन 17 अगस्त से 23 अगस्त तक राणा लॉज बड़कोट मे संपन्न होगा। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजा राम जगुड़ी, महामंत्री धनवीर रावत, राजेश उनियाल, मोहित थपलियाल, सुभाष रावत, राकेश जैन, सुरेन्द्र रावत, राहुल जगुड़ी, मदन जोशी, रजत अधिकारी, जय सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल