सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जिला विकास समन्वय समिति की बैठक ली, निर्माणाधीन पीएमजेएसवाई की सड़को को दुरूस्थ करने के दिये निर्देश।
रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेकर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधीन निर्माणाधीन सड़कों का काम हर हाल में दिसंबर माह तक पूरा करने की हिदायत देते हुए कहा है कि इसकी हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सीमा सड़क संगठन को गंगोत्री राजमार्ग की दशा सुधारने के निर्देश देने के साथ ही बीएसएनल को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने को कहा है।
जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने जिले में कृषि विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि खेती व बागवानी जैसे क्षेत्रों ध्यान देने से आम लोगों को काफी फायदा मिलेगा। सांसद से भारत संचार निगम लि. के द्वारा मोबाईल टॉवरों की स्थापपना व संचालन में उदासीनता बरते जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिले में संचार सेवाआों को दुरस्त करने और दूरस्थ क्षेत्रों में टावरों की स्थापना का कार्य तेजी से करने की अपेक्षा की। पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि सड़कों के निर्माण में देरी होने से कई क्षेत्र सड़क सुविधाओं से वंचित चले आ रहे हैं। यह स्थिति उचित नहीं है। अधिकारी इसे गंभीरता से लें। उन्होंने इस सड़कों के निर्माण में वन भूमि से संबंधित अड़चनों का अविलंब निस्तारण करने और निर्माणाधीन सड़कों का काम दिसंबर माह तक पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यों की प्रगति की संबंधित अभियंता हर सप्ताह रिपोर्ट दें। सांसद ने अनुसूचित जाति की वंचित बस्तियों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति से आच्छादित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा अधिकारियों और जन-प्रतिनिधियों को परस्पर समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को तत्परता से क्रियान्वित करने के साथ ही जन-समस्याओं के निस्तारण हेतु व्यवहारिक समाधान तलाशने पर ध्यान देना होगा। सांसद ने उप जिला अस्पताल पुरोला में एक्स-रे मशीन की मरम्मत का काम तुरंत करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं का दुरस्त किए जाने और आयुष्मान योजना के कार्ड बनाए जाने हेतु कैम्प लगाए जाने की अपेक्षा भी की।
गंगोेत्री राजमार्ग पर जगह-जगह पड़े मलवे को हटाने तथा सड़क को सुधारे जाने की अपेक्षा करते हुए सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने कहा कि बीआरओ सहित अन्य विभाग सड़कों के बेहतर रख-रखाव पर ध्यान दें। उन्होंने आवास एवं रोजगार योजनाओं, रा. स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री सिचांई योजना, फसल बीमा, खाद्य सुरक्षा योजना, ग्रामीण विद्युतीकरण, सर्व शिक्षा अभियान, आईसीडीएस सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से अपील की कि वे टीम भावना के साथ योजनाओं का तत्परता व गुणवत्ता से क्रियान्वयन कर जिले कोे विकास के अग्रणी पायदान पर पहॅूंुचाने में सहयोग करें।
बैठक में विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ वंदना, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा, रा. अनुसूचित जाति आयोग की पूर्व सदस्य स्वराज विद्वान, हरीश सेमवाल, किरन पंवार, राजीव बहुगुणा, दर्शन सिंह, रामानंद भट्ट आदि ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित समस्याओं को प्रस्तुत किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने सांसद का स्वागत करते हुए जिले के विकास कार्याे के बारे में जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बैठक में विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति का प्रस्तुतिकरण किया। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय अधिकारी और बीआरओ व बीएसएनएल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।