थत्यूड रामलीला मे बनाली नागराज मन्दिर बैट गांव मे पंहुची राम सीता विवाह की झांकी।
रिपोर्ट- सुनील सजवाण
टिहरी गढ़वाल/थत्यूड : थत्यूड मे चल रही रामलीला मंचन के पांचवे दिवस मे भगवान राम व मॉ जानकी सीता के विवाह की झांकी पंचम दिवस दिन मे ग्राम मजेपुर होते हुए बनाली नागराज मन्दिर बैट गांव मे पंहुची जंहा मन्दिर प्रागण मे ग्रामवासियो ने झांकी का स्वागत कर प्रभु राम लक्ष्मण सीता के दर्शन किए।
इससे पूर्व झांकी मजेपुर गांव मे सदस्य क्षेत्र पंचायत रामवती भट्ट ने झांकी का स्वागत अपने घर पर किया इसके बाद मैड कण्डाल गांव वाण्डाचक होते हुए झांकी बनाली नागराज मन्दिर प्रांगण मे पंहुची।
मन्दिर प्रांगण मे ग्रामवासियो के निवेदन पर राम लक्ष्मण सीता ने अभिनय के साथ रामलीला की चौपाई का गायन किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगीता देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य यमुनावती नौटियाल , मन्दिर के पुजारी फरसराम नौटियाल, भगत भगवान दास, दिनेश नौटियाल शास्त्री, अनिल नौटियाल , विनोद नौटियाल उपस्थित रहे।
वहीं मथलाऊं , मखडेत, डोमसी कंचन पुरी, थान, विलोन्दी, दानगला, भैम व भवान बाजार मे झांकी का स्वागत क्षेत्र वासियों ने किया।
रात्री को रामलीला मैदान मे आयोजित रामलीला मंचन मे अयोध्या से बारात जनकपुरी पंहुची जंहा पुजा अर्चना के साथ जनक महाराज ने बेटी सीता को भावपूर्ण विदाई दी।
इस अवसर पर रामलीला समिती के अध्यक्ष गजेन्द्र असवाल, सचिव सुनील सजवाण, राम प्रकाश भट्ट, हरि लाल, गुरु प्रसाद, शांती प्रसाद चमोली , सन्दीप शाह आदि लोग मौजूद रहे।
मंच का संचालन सुनील सजवाण ने किया।