भारी बारिश से टमाटर की फसल खराब, कास्तकारों ने मुआवजे की लगाई गुहार।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी/नौगांव : उत्तराखडं सहित समुचे भारत में एक तरफ टमाटर के दाम आसमान छूं रहे हैं और दूसरी ओर टमाटर की फसल भारी बारिश से खराब हो गयी है जिससे यमुना घाटी के कास्तकारों को लाखों का चुना लगा है।
बतादें कि न्याय पंचायत तियां के ग्राम दारसौं, कफनौल, गैर, थोलिंका, हिमरोल, सिमलसारी, कलोगी, धारी, पालुका, संगोली, तियां, मांडड़गांव, खाबला, नरयूंका, बजलाडी़पमाडी़ सहित समुचे न्याय पंचायत क्षेत्र में टमाटर की फसल खराब हो गयी हैं।
न्याय पंचायत तियां के कास्तकारों ने बताया कि टमाटर का पौधा सड़ गया और टमाटर की फसल सारी खरब हो गयी है,कास्तकारों ने बताया कि उनकी रोजी रोटी टमाटर जैसी नगदी फसलों पर निर्भर थी अब टमाटर की फसले खराब हो गयी।
कास्तकारों टमाटर की खराब फसलों का आंकलन कर सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग उठाई है,दारसौं गांव के कास्तकार शिवप्रसाद उनियाल,जयप्रकाश ,पृतिराम नौटियाल बतातें हैं कि गांव में 50से अधिक टमाटर के कास्तकार हैं और जिस टमाटर के खेत में 50क्रेट टमाटर निकलने थे वहां एक और दो क्रेट टमाटर निकलें हैं जिससे कास्तकार आहात हैं।
यमुना घाटी के कास्तकार सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल