उत्तरकाशी में 10 और बड़कोट 11छात्र नेताओं ने भरा नामांकन।


रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के रामचंद्र उनियाल महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में आज एबीवीपी,आर्यन,ॐ ग्रुप के प्रत्याशी ने अपना अपना नामांकन कराया। सभी पदों पर 10 नामांकन किए गए। जिसके बाद इन ग्रुप से जुड़े छात्रों ने अपने अपने तरीके से पूरे बाजार में जुलूस निकाल शक्ति प्रदर्शन किया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद हेतु गजराज गुसाईं आर्यन ग्रुप से यशवर्धन कोहली ॐ ग्रुप से रितिक गुसाईं ने नामांकन कराया है,दूसरी ओर राजेद्र प्रसाद राजकीय महाविद्यालय बड़कोट मे 11छात्र नेताओं नामांकन का पर्चा भरा है ,चुनाव प्रभारी डाक्टर डीपी गैरोला ने बताया कि महाविधालय में अध्यक्ष पद के लिये 2, और उपाध्यक्ष 02,महासचिव 02 व सह सचिव 01 व कोषाध्यक्ष 02 और विश्वविद्यालय प्रतिनीधि के लिये 02प्रत्याशीयों ने नामाकंन भरा।
प्रचार्य डाक्टर विनोद कुमार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव पूरी पारदर्शीता के साथ कराया जायेगा जिसमें आज 11प्रत्याशीयों ने नामांकन भरा है अब 21दिसबंर को नामाकंनो की जांच की जायेगी।