मसूरी – फांसी के फंदे से लटका मिला 38वर्षीय व्यक्ति, पुलिस मौके पर पहुंची।
मसूरी : पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 14/02/2024 को गुलशन द्वारा थाना मसूरी पर सूचना दी की राजू पुत्र मुकुल निवासी गार्डन हैप्पी वैली हाल निवासी वासु सिनेमा हॉल माल रोड मसूरी उम्र 38 वर्ष द्वारा अपने निवास स्थान वासु सिनेमा हॉल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है इस सूचना पर तत्काल थाना हाजा से पुलिस बल पंचायत नामा मय दिगर कागजात घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है घटना के कारणो की जांच की जाएगी।
नाम पता मृतक – राजू पुत्र मुकुल निवासी गार्डन हैप्पी वैली मसूरी हाल निवासी वासु सिनेमा हॉल माल रोड मसूरी उम्र 38 वर्ष।