बकरीद त्योहार को देखते हुये जोशीमठ प्रभारी निरीक्षक ने ली पीस कमेटी की बैठक।
रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली/जोशीमठ : मुस्लिम समुदाय के त्योहार बकरीद को देखते हुए जोशीमठ कोतवाली मे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा जोशीमठ के मुस्लिम समुदाय के लोगो व धर्मगुरुओं तथा व्यपारियो के साथ संगोष्ठी का आयोजन किया।
मंगलवार को जोशीमठ कोतवाली मे बकरीद त्योहार को देखते हुए पीस बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बकरीद त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीक़े से मनाने व कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा भी की अफवाह व भ्रामक ख़बरो पर ध्यान न देने की अपील कि गई।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, अमित सती, जेपी भट्ट,हाजी नसीम मोहम्मद मोसिन, अफजल हुसैन, आदि लोग मौजूद रहे।