6 वर्ष से लापता युवक को थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा उसके परिजनों से मिलाया।

रिपोर्ट – जितेन्द्र गौड़

टिहरी गढ़वाल : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत “ विगत 06 वर्षों से अपने घर ग्राम चौरावाला, थाना ककरौली जिला मुज्जफ्फरनगर उ0प्र0 से लापता 25 वर्षीय युवक अरविंद को थाना कैम्पटी पुलिस टीम द्वारा उसके परिजनों से मिलाया गया।”

ग्राम चौरावाला, थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 निवासी 25 वर्षीय युवक अरविन्द पुत्र स्व0 विरम, जो दिमागी तौर पर पूर्ण रूप से परिपक्व नहीं है, विगत 06 वर्ष पूर्व अपने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर बिना बताए घर छोड़कर चला गया था। दिनांक 18.08.2024 को थाना कैम्पटी पुलिस टीम जिस दौरान वास्ते शान्ति व्यवस्था क्षेत्र भ्रमण में थी तब उक्त युवक कैम्पटी बाजार में घूमता हुआ मिला। संदिग्ध अवस्था में पाए जाने पर पुलिस द्वारा शक की दृष्टि से युवक से पूछताछ की गई तो युवक पश्चिमी उत्तर प्रदेश की भाषा में आधी-अधूरी जानकारी देने लगा, जिस पर गहन पूछताछ की गई तो बोलने में असहाय युवक ने अपने को मुजफ्फरनगर जिले का होना बताया और जानकारी दी कि 06 वर्ष पूर्व वह परिजनों की डांट से गुस्सा होकर घर छोड़कर चला गया था और अब तक कभी होटल में कभी रेस्टोरेंट में काम करके अपना गुजर बसर कर रहा है। युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले ही यहां पर आया हूं, लेकिन मुझे कोई होटल वाला काम नहीं दे रहा है। पुलिस द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से युवक को थाना कैम्पटी लाकर जिला मुजफ्फरनगर के थानों से विगत 06 वर्ष पूर्व हुई गुमशुदगी के बारे में जानकारी ली गई तो थाना ककरोली से पता चला कि 6 वर्ष पूर्व अरविंद नाम के व्यक्ति के गुमशुदा होने के बारे में ग्राम चौरावाला से कुछ लोग आए थे। थाना ककरोली मैं तैनात हेड मुहर्रिर द्वारा ग्राम चोरावाला के ग्राम प्रधान से संपर्क किया गया तो अरविंद नाम के व्यक्ति के गुम होने के बारे में जानकारी मिली*। ग्राम प्रधान चौरावाला की मदद से लापता हुए युवक के परिजनों के मोबाइल नंबर प्राप्त हुए और उनको तत्काल अरविंद के बारे में सूचित किया गया। दिनांक 18.08.2024 की देर सांय युवक की माता जयमाला,भाई मोनू ग्राम प्रधान व अन्य परिजनों के थाना कैम्पटी पहुंचने पर लापता युवक अरविंद को पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने बताया कि वह विगत 06 वर्षों से युवक की तलाश में लगे हुए थे और यह सोचकर काफी चिंतित थे कि अरविंद कहां है, किस हालत में है, जिंदा है भी या नहीं, यह सोच-सोच कर हम लोग हर दिन तिल-तिल मर रहे थे। अरविन्द के मिल जाने की आस से थक-हार गये थे। अपने लापता भाई को सकुशल पाकर बड़े भाई मोनू माता जयमाला व अन्य परिजनों ने नम आंखों से उत्तराखण्ड पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद* कर युवक को सकुशल बरामद करने वाली थाना कैम्पटी पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंशा की।

बरामदा युवक का नाम :-
अरविन्द पुत्र स्व0 विरम निवासी ग्राम चौरावाला थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष!

बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 राकेश डिमरी
2. हे0कानि0 55 ना0पु0 मैराज आलम

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल