नियुक्ति को लेकर आयुर्वेदिक चिकित्सकों का दसवें दिन भी धरना जारी।
रिपोर्ट- प्रदीप सिंह असवाल
देहरादून : चयनित 243 आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने निदेशालय आयुर्वेदिक एवम् यूनानी सेवाएं उत्तराखंड डान्डा लखौड़ में अपना शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन दसवें दिन भी जारी रखा। चयनित आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि परीक्षा का अंतिम परिणाम आए 6 माह पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक उनको नियुक्ति प्रदान नहीं की गई है। और ना ही शासन स्तर से कोई सकारात्मक रवैया आया हैं।चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार एवं विभाग से शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने की मांग की है।अभ्यर्थियों द्वारा धरना स्थल पर सामुहिक योग एवं सफाई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
इस मौके पर चयनित अभ्यर्थी राहुल बिष्ट, दिनेश कुमार, विन्तेश्वरी, संदीप सिंह रावत, नवीन आर्य, काशी, भारती, अनुज, लक्ष्मण, अमित चंद रमोला, शिल्पी, पृषिका आदि चयनित अभ्यर्थी उपस्थित थे।