कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सीएम तीरथ से की मुलाकात, पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज देने का किया आग्रह।
देहरादून : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की और कोरोना महामारी के दृष्टिगत उत्तराखंड में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज देने के लिए आग्रह किया।
कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि महामारी के कारण राज्य में पर्यटन उद्योग बेहद प्रभावित हुआ है। व्यवसायियों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमारा परम कर्तव्य है कि हम पर्यटन व तीर्थाटन से जुड़े लोगों की सहायतार्थ ठोस पहल करें।
वहीँ कैबिनेट मंत्री महाराज के आग्रह पर कार्यवाही करते हुए सीएम तीरथ ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश भी दिया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ‘देवभूमि’ के निवासियों के कल्याण एवं उनकी मदद के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री को भेंट स्वरूप, भगवान श्री बद्रीनाथ धाम का प्रसाद भी दिया।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=336347957848864&id=100044209880486