बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान, सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी/बड़कोट : हाईकोर्ट के निर्देश के बाद स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सैकडों लोगो ने रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया। नगर के सात वार्ड में 100 से अधिक लोगो को हर वार्ड में सफाई का जिम्मा दिया गया, इससे पहले नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, महंत केशवगिरी महाराज व तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने शहर को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई और राष्ट्रीयगान गाकर सातों वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाकर कई कुंतल कूड़े निकालकर सफाई कराई गई। इस अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलवी, राजस्व विभाग, नगर पालिका ,अपर यमुना वन प्रभाग रवांई रेंज, आई टी आई,उत्तराखंड जल संस्थान,थाना बड़कोट पुलिस कर्मी, उधान विभाग ,न्याय विभाग सहित तमाम विभागों ने स्वच्छता अभियान के अंतिम दिन श्रमदान करके कई कुंतल कूड़ा एकत्र कर डंपिग जॉन भिजवाया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत, तहसीलदार धनीराम डंगवाल, रेंज अधिकारी सुभाष चन्द्र घिडियाल, महंत केशवगिरी महाराज, अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद गौड़, सफाई निरीक्षक जयानन्द सेमवाल, न्याय विभाग से रविन्द्र सिंह, पीएलवी सुनील थपलियाल,महावीर विष्ट, सकल चन्द ,मुकेश लाल, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा, सहायक अभियंता देवराज तोमर, प्रकाश चौहान, ललिता भंडारी, तरवीन राणा, नरेश, सुंदर, घमंडी,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल