वन विभाग एवं वन पंचायत संरपचों द्वारा गरीब व निर्धन परिवारो को बांटी गयी खाध्य सामाग्री।
सुनील सजवाण
धनोल्टी/नई टिहरी : देवलसारी रेजं के अन्तर्गत वन पंचायत मोलधार, वन पंचायत बुटकोट, वन, पंचायत बंगसील, वन पंचायत तेवा वन पंचायत ओन्तड वन पंचायत ठिक्क वन पंचायत किन्सू आदि क्षेत्र मे वन पंचायत सरपंच एवं हाल ही मे वन पंचायत सलाहकार परिषद के सदस्य रहे राजेन्द्र कोहली के अनुरोध पर प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी कहकशां नसीम के द्वारा सराहनीय पहल करते कोविड 19 के कारण प्रभावित निर्धन परीवारों को खाध्य सामाग्री बांटने की पहल की गयी जिसमे देवलसारी क्षेत्र की वन पंचायतों मे कुल 47 निर्धन परिवार जो वास्तविक रूप से गरीब है उन्हे राशन किट वितरित की गयी।
सलाहकार परिषद के सदस्य राजेन्द्र कोहली ने डीएफओ मसूरी कहकशां नसीम के सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कहा की जनहित के इस कार्य के लिए वह स्वयं के संसाधन से भी कुछ अंसदान करेंगे तथा अन्य वन पंचायतों मे भी गरीव परीवारों के लिए यथा सम्भव मदद करेगें । उन्होने कहा की वन पंचायत और वन विभाग का एक दूसरे से पारस्परिक रुप से जुडाव है। इसलिए वन पंचायत के माध्यम से ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को देखते हुए रोजगार परख योजनाएं बनाई जानी चाहिए जिससे स्थानीय ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जा सके। वन सरपंच दिनेश उनियाल वन सरपंच चंदन सिंह रावत वन सरपंच सुनील राणा वन सरपंच चंद्र सिंह रावत वरिष्ठ वन सरपंच विरेन्द्र, समाज सेवी एवं पत्रकार विजेंद्र सिंह पवांर, वन पंचायत सरपंच अनिल कोठारी, प्रधान ग्राम बंसील जयदेव गौड द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी कहकशां नसीम एवं राजेंद्र कोहली की इस पहल के लिए सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया।