राजकीय शिक्षक संघ उत्तरकाशी ने शिक्षक हितों को लेकर महानिर्देशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड को लिखा पत्र।

रिपोर्ट- प्रदीप सिंह असवाल

उत्तरकाशी : अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश में शिक्षण व्यवस्था के सम्बंध में राजकीय शिक्षक संगठन उत्तरकाशी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड देहरादून को पत्र लिखकर अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षक साथियों की समस्याओं के निस्तारण करने की अपील की गई। पत्र मे अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों को अनुपूरक परीक्षा/ कंपार्टमेंट की श्रेणी में आने वाले समस्त छात्र-छात्राओं की तैयारी हेतु ऑनलाइन शिक्षण(वर्चुअल शिक्षण) कराने की अनुमति, अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों के विरुद्ध की जाने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई को रोकने हेतु स्पष्ट आदेश व सभी अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों को पूर्व की भांति ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग की गई है। जिलामंत्री बलवन्त असवाल का कहना है कि जिन शिक्षक साथियों ने पूर्व में ही लिखकर अटल उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ाने में असमर्थता व्यक्त की थी, उनको सरकार और विभाग ने अन्यत्र राजकीय विद्यालयों में समायोजित करने को कहा था। लेकिन विगत ढाई-वर्ष से आज तक इन सभी शिक्षकों का समायोजन नही हो पाया है। अटल शिक्षकों के साथ न्याय होना चाहिए। वही जिलाध्यक्ष अतोल सिंह महर का कहना है कि सी.बी.एस.ई मानकों में भी कम्पार्टमेन्ट आने पर विद्यालय खोलने का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में इस प्रकार के आदेश शिक्षक को कुंठित करने का प्रयास करते है। जिसके चलते सभी शिक्षकों मे काफी विरोध एवं रोष व्याप्त हैं। शिक्षकों के विरोध एवंं रोष का राजकीय शिक्षक संगठन उत्तरकाशी पूर्ण समर्थन करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल