शराब पीकर उत्पात मचाने/ हुड़दंग कर शांति भंग करने वाले 2 युवकों को नन्दानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रिपोर्ट – विनय उनियाल
चमोली/गोपेश्वर : देर रात्रि को थाना नन्दानगर को सूचना प्राप्त हुई की कुछ युवक बाजार में शराब पीकर हुडदंग कर रहें है व लड़ने झगने पर उतारु थे। जिससे नागरिकों में चिंताओं का माहौल था। उक्त सूचना पर रात्रि गश्त ड्यूटी में नियुक्त जवानों द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँच कर अभियुक्त हरेन्द्र सिंह फर्स्वाण पुत्र दुलप सिंह निवासी ग्राम फरखेत थाना नंदानगर घाट उम्र -24 वर्ष व गौरव फर्स्वाण पुत्र चन्द्र सिंह निवासी नागबगड़ फरखेत थाना नंदानगर घाट उम्र -24 वर्ष को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माने जिस पर पुलिस ने उक्त अभियुक्तों को अंतर्गत धारा 170 BNSS गिरफ्तार किया गया एवं चलानी रिपोर्ट अंतर्गत धारा 126/135/170 BNSS के तैयार कर न्यायालय उप जिलाधिकारी चमोली के समक्ष पेश किया जा रहा है। हुडदंगियों ने रात में नगर के शांत वातावरण को बिगाड़ते हुए सड़क पर लोगों को आतंकित किया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में कुछ पहले भी ऐसे मामलों में शामिल रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने इस कदम को स्वागत योग्य बताया है और पुलिस से अपील की है कि ऐसी कार्रवाई जारी रखी जाए।
नंदानगर थानाध्यक्ष संजय नेगी ने कहा कि पुलिस नगर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि नगर को एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान किया जा सके।