यमुनोत्री धाम में फिजिशियन/कार्डियक विशेषज्ञ डॉ यशमोहन सैनी एवं जिला अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विकास सेमवाल की गई तैनाती।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जनपद के दोनों धाम श्री यमुनोत्री एवं श्री गंगोत्री धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। सीएमओ डॉ. रमेशचंद्र सिंह पंवार ने बताया कि दोनों धाम में यात्रियों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही ह्रदय रोग एवं उक्त रक्तचाप से से ग्रसित यात्रियों की भी जांच की जा रही है। हार्ट से सम्बंधित जांच के लिए जानकी चट्टी में फिजिशियन डॉक्टर यशमोहन सैनी की तैनाती की गई हैं जो कार्डियक प्रशिक्षित भी है। साथ ही जिला चिकित्सालय में पांच बैड का कार्डियक केयर यूनिट स्थापित है जिसे क्रियाशील रखा गया है। कार्डिक केयर यूनिट में कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर विकास सेमवाल को तैनात किया गया है। दोनों धाम एवं जिला चिकित्सालय में आवश्यक दवाइयां, ऑक्सीजन एवं अन्य संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता है। आपात स्थिति में दोनों धाम एवं चिन्हित स्थान पर एम्बुलेंस एवं 108 तैनात की भी तैनाती की गई है।