ओक ग्रोव स्कूल में छात्र परिषद अधिष्ठापन एवं अलंकरण समारोह आयोजित।
मसूरी : ओकग्रोव स्कूल में छात्र परिषद का गठन व अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सीनियर वर्ग बालक में सार्थक सक्सैना, बालिका में पल्लवी कुमारी, जूनियर वर्ग बालक में अनमोल राज, बालिका में श्रुति कुमारी को कप्तान पद पर नियुक्त किया गया।
ओकग्रोव स्कूल छात्र परिषद में बावन सदस्यों को नए सत्र के लिए नियुक्त करने के साथ ही उन्हें उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया। योग्य छात्रों की नियुक्ति वोटिंग के आधार पर की गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि ओकग्रोव स्कूल झड़ीपानी के प्रधानाचार्य नरेश कुमार रहे।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने नवनियुक्त परिषद सदस्यों को ईमानदारी, संस्था के प्रति निष्ठा और अपने कर्तव्य की शपथ दिलाई। उन्होंने संस्था के गौरव और सम्मान के लिए काम करने और उन्हें सौंपे गए कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को निष्ठा के साथ निभाने का भी संकल्प लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने संबंधित सदस्यों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने छात्रों को पढाई के साथ ही समाज सेवा सहित छात्र हित के कार्याें में योगदान करने का आहवान किया। उन्होंने कहाकि छात्र परिषद छात्रों में नेतृत्व क्षमता को विकसित करता है। नरेश कुमार ने प्रत्येक सदस्य को बधाई दी। अंत में अनुपम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।