बौख टिब्बा पर हुआ बाबा बौख नाग का मेला, उमडा़ श्रद्वा का जन सैलाब।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिले में बौख टिब्बा पर मनाया जाने वाला बाबा बौखनाग का मेला आज सेम नागराजा के मेले की तर्ज पर संपन्न हुआ।
बाबा बौखनाग का मेला दो दिन तक चला जिसमें पहला पडा़व मोराल्टू में रहा और आज बाबा बौखनाग बौख टिब्बा पर पंहुचकर मेला स्थल ढोल बाजों की धून के साथ पंहुचा,मेले में हजारों की संख्या में श्रद्वालु पंहुचे जहां उन्होने बाबा बौख नाग से मन्नत मागी।
बौख टिब्बा समुद्री तल से लगभग 7हजार फीट की उंचाई वाला शानदार बुग्याल वाला क्षेत्र है जहां खरसू ,मोरू, बांज,बुरांश,धुनेर के संघन जंगल वाला छायादार वृक्षो वाला वन है जो पर्यटन की दृष्टी महत्वपूर्ण है।
बौख टिबा पर गंगा घाटी से बौखनाग की तीन देव डोलीयां पंहुची और एक यमुना घाटी से स्वयं बाबा बौखनाग सहित माता अठासीण की देवडोली बौख टिब्बा पर पंहुची।
मेले में पुलिस प्रशासन से दो दिन से सुरक्षा का कडा़ पहरा दिया जिससे मेला शान्तिपूर्वक संपन्न हुआ,मेला समिति के अध्यक्ष गोलु डोभाल व जवाहर सिहं चौहान ने मेले को पर्यटन में घोषित करने व राजकीय मेला घोषित करने की मांग उठाई।
बौख टिब्बा मेले में माली संजय डिमरी,जगत सिहं चौहान,सुरेश रमोला, शिवशरण डिमरी, चद्रमोहन पंवार सहित सेकडो़ गणमान्यों ने मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग राज्य सरकार से की।