यमुना घाटी में बाघ का आतंक, कुवां क्षेत्र में तीन बकरीयों को बनाया शिकार।
रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : यमुना घाटी में इन दिनों बाघ ने आंतक मचा रखा है और बाघ पहले तियां न्याय पंचायत के बजलाडी़ क्षेत्र में एक महिला पर हमला और एक घोडे़ को अपना नेवला बना चुका है।
अब बाघ शनिवार को कुवां क्षेत्र के सूरत सिहं के तीन बकरीयों का अपना शिकार बनाया है,ग्रामीण ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है और विभाग की टीम मौके पर पंहुची और घटना का जायजा लिया।
ग्रामीण सूरत सिहं ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।