तियां के जयप्रकाश की अनोखी पहल गोबर गैस का नया प्रयोग।

रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : तहसील बड़कोट के तियां गांव के जयप्रकाश थपलियाल स्वरोजगार के क्षेत्र में नये नये कृतिमान स्थापित कर रहे हैं और सफलता भी मिल रही है बतादें कि जयप्रकाश थपलियाल पशुपालन से जुड़े हैं और वह एक डेयरी चला रहे हैं जिसमें कि वह आधा दर्जन से अधिक गायें पाल रहे हैं और दूध बाजार भेज रहे हैं और आत्मनिर्भरता की एक नई मिशाल स्थापित कर रहे हैं।
गाय पालन के साथ साथ जयप्रकाश थपलियाल ने एक नया प्रयोग गोबर गैस यंत्र के रूप में किया जो पूर्णतः सफल हुआ और आज वह उसी गैस से खाना बना रहे हैं और प्रतिमाह 1300रूपये की बचत कर रहे हैं इसका वहन जयप्रकाश ने अपने जेब से बिना सरकारी मदद किया हांलाकि अब मनरेगा के तहत मदद की बात जरूर हो रही है लेकिन यह बड़ी पहल है अब इसकी एक युनिट सुमन थपलियाल तिंयां वालों ने भी लगाई जो सफलतापूर्वक संचालित हो रही है।
आज मंगलवार को पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने गोबर गैस के इस यंत्र का शुभारंभ किया और सरकार से हर संभव मदद करने की बात कही और बताया कि क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनने की सीख जयप्रकाश से लेनी चाहिए।
कार्यक्रम के इस मौके पर ग्राम प्रधान मुकेश थपलियाल, धारी प्रधान विशालमणी डोभाल, भाजपा नेत्री हेमलता डोभाल,सरदार सिहं राणा, जगत चौहान,विपिन थपलियाल, धनीराम टोनी, मनोज उनियाल, सुदेश बडोनी,सुरेशानंद,सहित दर्जनों लोग साक्षी बने।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल