वुडस्टाक स्कूल, तिब्बतन होम्स ने फुटबाल प्रतियोगिता जीती।
मसूरी : वुडस्टॉक स्कूल में आयोजित फाइब ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मसूरी के 13 विद्यालयों की टीम ने बालक व बालिका वर्ग सहित स्टाफ की टीमों ने प्रतिभाग किया। बालिका वर्ग में वुड स्टाक स्कूल की ए टीम, बालक वर्ग में तिब्बतन होम्स व स्टाफ में वुड स्टाक स्कूल की टीम ने खिताब कब्जाया।
वुड स्टाक स्कूल में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में बालक, बालिका व स्टाफ की टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के साथ ही खेल भावना का परिचय दिया। प्रतियोगिता में पब्लिक स्कूल देहरादून, एशियन स्कूल देहरादून, तुलाज इंटरनेशनल स्कूल देहरादून, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल देहरादून, वैंटेज गर्ल्स स्कूल सेलाकुई, वायनबर्ग एलन स्कूल मसूरी, सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, हैम्पटन कोर्ट स्कूल मसूरी, मसूरी पब्लिक स्कूल, गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी मसूरी, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, हिल बर्ड स्कूल, ओक ग्रोव स्कूल मसूरी की टीमों ने प्रतिभाग किया।
बालिका वर्ग में वुडस्टॉक स्कूल की ए टीम ने फाइनल में वुडस्टॉक बी टीम को हराकर विजय हासिल की। बालक वर्ग में तिब्बती होम्स स्कूल ने वुडस्टाक स्कूल को हरा कर विजेता बनी वहीं स्टाफ में वुड स्टाक ने वायनबर्ग एलन स्कूल को पेनाल्टी शूट आउट में हरा कर खिताब कब्जाया। प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका सौरभ सोंकर, प्रताप कंडारी, अंशुल कंडारी, आयुष गोदियाल ने निभाई। इस मौके पर हेड ऑफ स्पोर्टस वुडस्टाक स्कूल अजय नेगी भी मौजूद रहे।