यमुना घाटी जिला व्यापार संगठ की बैठक संपन्न, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।
रिपोर्ट – अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी/नौगांव : जिला व्यापार संगठन यमुना घाटी की बैठक कबूल पंवार जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित हुए।
पिछले कार्रवाई पड़कर सुनाई गई सभी बिंदुओं पर कार्य संतोषजनक एवं पूर्ण होने की बात की गई। तिमाही बैठक पर विचार विमश कर समस्त पदाधिकारी अपनी सहमति प्रस्तुत कर निर्णय लिया गया कि अगली बैठक नैटवाड में किया जाएगा।
नगर इकाइयों के बैठकों पर विचार कर सर्व समिति से निर्णय लिया गया है कि नगर निकायों के चुनाव के पश्चात नगर इकाई एवं जिला कार्यकारिणी की एक आम बैठक आहूत की जाएगी, नगर चुनाव में हुडोली, नैनबाग और बड़कोट में चुनाव 31 दिसंबर से पूर्व किए जाने का भी फैसला लिया गया है नगर इकाइयों के सदस्य शुल्क पर भी विचार किया गया जिसमें अलग-अलग पदों पर अलग-अलग तय किया गया है जो अगले 3 साल तक बना रहेगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र असवाल, जिला अध्यक्ष कबूल पवार महामंत्री सुरेंद्र सिंह रावत अरविंद खंडूरी, संयुक्त मंत्री हरदेव सिंह राणा चतर सिंह चौहान, संजय सिंह राणा, लाइवर कलुडा, राजेश नेगी, मनदीप रावत, शांति प्रसाद बेलवाल, जगमोहन नौडीयाल, विजेंद्र सिंह रावत, नवीन दमीर, विजय सिंह रांगड, राजीव अग्रवाल, भोपाल सिंह गुंसाई, सुशील कुमार सोनी, नितिन चौहान मौजूद रहे।