युवा अग्रवाल महासभा ने तुलसी दिवस पर कार्यक्रम किया आयोजित।
मसूरी : तुलसी दिवस पर अग्रवाल युवा प्रकोष्ठ ने महाराजा अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर तुलकी माता का पूजन किया व महाराजा अग्रसेन की आरती कर तुलसी दिवस धूमधाम से मनाया।
अग्रवाल महासभा युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में तुलसी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष तुलसी माता की पूजा की गई व प्रसाद चढाया गया। इस मौके पर महाराजा अग्रसेन की आरती भी की गई। इस मौके पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुज तायल ने कहा कि अग्रवाल युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में तुलसी दिवस पर तुलसी माता की पूजा की गई। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति व हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है, जो आस्था व विश्वास का प्रतीक रहा है और उसी आधार पर घरों में तुलसी माता का पौधा लगाया जाता है मान्यता है कि तुलसी लगाने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर जाती है व घर में सकारात्मकता का वास होता है। वहीं इसका धार्मिक ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक व चिकित्सीय महत्व भी है इसका पौधा औषधीय पौधा होता है जो विभिन्न प्रकार के रोगों में लाभदायक होता है। वहीं अग्रवाल युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने तुलती दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि सनातन धर्म में तुलसी का बडा महत्व होता है जिस कारण इसकी पूजा व उपासना की जाती है। तुलसी औषधीय पौधा है जो अनेक रोगों को दूर करने की क्षमता रखता है, कोरोना काल में सभी लोगों को इसके महत्व का आभास हुआ। इसलिए सभी को घरों में तुलसी का पौधा अपने आंगन में लगाना चाहिए क्यो कि भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की कृपा पाने केे लिए तुलसी की पूजा का विशेष महत्व है। इस मौके पर अग्रवाल महासभा के संरक्षक धनप्रकाश अग्रवाल, महासभा के महासचिव संदीप अग्रवाल, अर्चना गोयल, युवा अग्रवाल प्रकोष्ठ के महामंत्री आयुष बंसल, पुनीत गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, आकाश गोयल, देवांश तायल, आरती अग्रवाल, रजत अग्रवाल, उमा गुप्ता आदि मौजूद रहे।